फ़रवरी 1979 को फ्रांस में निर्वासित जीवन बिता रहे धार्मिक नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी वापस लौटे और उस क्रांति का नेतृत्व किया जिसने तत्तकालीन शाह को सत्ता से बेदखल कर दिया और ईरान के साथ-साथ मध्य पूर्व की दशा और दिशा बदल दी. क्रांति के बाद से ईरान के पश्चिमी देशों से संबंध हमेशा के लिए बदल गए और अयातुल्लाह ख़ुमैनी ईरान के सबसे बड़े नेता बन गए. बीबीसी वर्ल्ड अफ़ेयर एडिटर जॉन सिंपसन उस क्रांति के समय ईरान में मौजूद थे
How did Iran change in last 40 years? (BBC Hindi) newspaper mockup
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét