उत्तर प्रदेश की रेहाना ख़ान उन महिलाओं में से हैं जिन्हें लगता है कि ऐसा कोई काम नहीं जो महिलाएं नहीं कर सकतीं. वो एक हाउसवाइफ़ हैं, लेकिन उन्हें बाइक चलाना भी बेहद पसंद है. अपने इसी शौक़ की वजह से उन्होंने मौत के कुएं के ख़तरनाक खेल को पेशे के रूप में अपनाया. देखिए हैदराबाद से बीबीसी संवाददाता संगीतम प्रभाकर की ये रिपोर्ट.
Hijab clad Rihana Khan and her life threatening Well of Death (BBC Hindi) newspaper mockup
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét